चांडिल : मजदूरों ने कहा वेतन बढ़ाओ तो कंपनी बंद कर दी
– मजदूर अपना वेतन 4800 से बढ़ा कर 6800 रुपये करने की मांग पर अड़े थे
– कंपनी प्रबंधन मजदूरों को 5100 रुपये से अधिक देने पर राजी नहीं था
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के रुगडी स्थित सिद्धी विनायक मेटकॉम लिमिटेड प्रबंधन ने मंगलवार को कंपनी को अनिश्चितकाल बंद करने का एलान किया. इससे संबंधित एक नोटिस भी कंपनी के गेट पर लगाया गया है. कंपनी में कुल 200 मजदूर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार को कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन से वेतन बढ़ाने के साथ ही मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं देने की मांग की. मजदूरों का कहना था कि कंपनी प्रबंधन से मजदूरों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है. कंपनी प्रबंधन ने विगत 9 वर्षो से मजदूरों का पीएफ काटने की भी व्यवस्था नहीं करवाया है.