31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में जगह-जगह होता है शराब का अवैध कारोबार

रांची : राजधानी में जहरीली शराब पीने से हुई मौत ने पुलिस, प्रशासन और उत्पाद विभाग की कलई खोलकर रख दी है. वर्षों से चल रहे इस अवैध कारोबार में जब लोगों की जान गयी, तो हर महकमा कनीय लोगों पर कार्रवाई कर कर्तव्य की इतिश्री में लग गया. हद तो यह है कि हाइकोर्ट, […]

रांची : राजधानी में जहरीली शराब पीने से हुई मौत ने पुलिस, प्रशासन और उत्पाद विभाग की कलई खोलकर रख दी है. वर्षों से चल रहे इस अवैध कारोबार में जब लोगों की जान गयी, तो हर महकमा कनीय लोगों पर कार्रवाई कर कर्तव्य की इतिश्री में लग गया. हद तो यह है कि हाइकोर्ट, नेपाल हाउस और जैप वन, सीआइडी आदि स्थानों पर शराब का अवैध कारोबार होना पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े करता है.

अवैध शराब के कारोबार में कौन लोग रांची और दूसरे प्रदेश के हैं, इसका पूरा ब्योरा विशेष शाखा ने तीन मार्च 2017 को संबंधित विभाग को भेजा था. इसके बाद विभाग ने कुछ हद तक कार्रवाई की, लेकिन जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई. इसका परिणाम हुआ कि जहरीली शराब पीने से कई युवा समय से पहले ही मारे गये. अब जब लोग मारे गये हैं, तो विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर दिखाने की कोशिश कर रहा है कि कार्रवाई हो रही है.

शहर में इन जगहों पर होती है अवैध शराब की बिक्री
सदर थाना : मदन ढाबा कोकर, फौजी होटल डुमरदगा, शुक्ला ढाबा डुमरदगा.
रातू थाना : संगम ढाबा कमड़े, संगम रेस्टूरेंट काठीटांड़, पंप होटल गांव तिलता.
सुखदेवनगर : इटकी रोड जोड़ा मंदिर के पास, मधुकम महुआ टोली.
जगन्नाथपुर : विशुन ढाबा चांदनी चौक हटिया.
ओरमांझी : सम्राट होटल गांव चकला, स्वर्णरेखा ढाबा सिकिदिरी रोड.
बेड़ो : पुरनापानी देश वाले होटल, पुरना पानी लाइन होटल पेट्रोल पंप के पास, पूजा रेस्टूरेंट बेड़ो बाजार, बारीडीह लाइन होटल, असरो लाइन होटल.
इटकी : बिल्लू पंजाब ढाबा इटकी मोड़, ए वन लोहरदगा ढाबा इटकी मोड़, वनांचल फैमिली रेस्टूरेंट इटकी मोड़, रंजीत होटल गड़गांव.
चान्हो : बिजुपाड़ा होटल, शाही ढाबा, कल्याणी ढाबा, मुमताज किराना दुकान.
मांडर : साहू लाइन होटल, जयराम लाइन होटल, मुड़मा, जयराम लाइन होटल मेसाल मुड़मा, शुभचिंतक ढाबा सोसइ आश्रम विदेशी शराब दुकान.
बुढ़मू : बुढ़मू चौक, क्लासिक होटल बुढ़मू पेट्रोल पंप के सामने, पलक ढाबा, ब्लॉक के बगल में.
ठाकुरगांव : पुराना बस स्टैंड के पास बुढ़मू रोड, यपा रेस्टूरेंट पुराना बस स्टैंड के पास.
तमाड़ : वाइन शॉप रंगामाटी, वाइन शॉप रायडीह मोड़.
बुंडू : वाइन शॉप, सूर्य मंदिर के पास, वाइन शॉप बस पड़ाव के पास.
खलारी : शराब दुकान डकरा, शराब दुकान केडी बाजार, शराब दुकान राय बाजार, शराब दुकान सुभाष नगर, शराब दुकान कोकरियाटांड़, शराब दुकान राय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें