किरीबुरू : मेघाहातुबुरू निवासी सुमन गुप्ता (18) पिता बाबूलाल गुप्ता का चार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर मारपीट की और घायल अवस्था में उसे बीच जंगल में छोड़ दिया. घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है. पुलिस ने इस मामले में चार अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. सुमन अभी किरीबुरू जेनेरल अस्पताल में भर्ती है. सुमन के अनुसार सोमवार शाम वह अपने स्कूटर से घर जा रहा था. तभी सफेद रंग के स्कॉर्पियो में सवार चार युवकों ने उसे रोका.
गाड़ी रुकते ही वे उससे मारपीट करने लगे और गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में भी उसके साथ मारपीट की. अपहरणकर्ता सुमन के दोस्त शिवा के बारे में पूछ रहे थे. गुवा जाने से रास्ते में काठपुलिया के पास उसे चलती गाड़ी से फेंक दिया. घायल सुमन किसी तरह किरीबुरू पहुंचा. किरीबुरू थाना प्रभारी मदनमोहन प्रसाद ने बताया कि पुलिस चारों युवकों की तलाश कर रही है. सुमन का अपहरण होते सीआइसीएफ के जवान ने देखा था लेकिन उसने विरोध नहीं किया इसपर पुलिस काफी नाराज है.