24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो व भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

पोड़ैयाहाट : सोमवार को चुनाव प्रचार के दिन भाजपा व झाविमो कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से मंगलवार को पोड़ैयाहाट थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भाजपा की ओर से पार्टी समर्थक विश्वनाथ साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री साह रघुनाथपुर के रहनेवाले है. उन्होंने प्राथमिकी […]

पोड़ैयाहाट : सोमवार को चुनाव प्रचार के दिन भाजपा व झाविमो कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से मंगलवार को पोड़ैयाहाट थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भाजपा की ओर से पार्टी समर्थक विश्वनाथ साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री साह रघुनाथपुर के रहनेवाले है.

उन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार की शाम पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव अपने दो समर्थक बबलू सिंह व संजय सिंह के साथ रघुनाथपुर के डोमन पंडित के घर पर आकर कहा कि वह चुनाव जीत रहे हैं. इसीलिये क्षेत्र के लोग वोट करें. यह कह कर श्री यादव चले गये. इस पर विश्वनाथ साह ने कहा कि यदि चुनाव जीत रहे हैं तो वोट मांगने क्यों आये है. इस पर आग बबूला होकर झाविमो समर्थक संजय सिंह व बबलू सिंह ने विश्वनाथ साह से मारपीट की. श्री साह ने बताया कि संजय सिंह ने पिस्टल निकाल कर उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोकनाथ पंडित व कारू पंडित ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

वहीं दूसरी ओर झाविमो समर्थक संजय सिंह ने भी मारपीट का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मंगलवार की शाम वह बबलू सिंह के साथ लौट रहा था. रघुनाथपुर में डोमन पंडित के घर के पास कुछ लोग खड़े थे. भीड़ के कारण उन्होंने गाड़ी रोकी. इस बीच गांव के विश्वनाथ साह गाड़ी के पास अपशब्द का प्रयोग कर रुकने को कहा. विश्वनाथ साह ने न केवल डांट फटकार की, बल्कि इस बात की धमकी दी कि प्रदीप यादव को डांट कर भगा चुके हैं, तुमलोग भी चले जाओ. साथ ही विश्वनाथ ने पॉकेट में रखे 1500 रुपये की राशि छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें