गुमला : भाजपा विधायक कमलेश उरांव ने घटगांव पंचायत का दौरा किया. दौरा के क्रम में विधायक ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने बैठक कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि आप सभी ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के पक्ष में मतदान करें. भाजपा की जीत के बाद अविलंब आपके गांव की समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. श्री उरांव ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक भारतीय का मौलिक अधिकार है.
मतदान कर ही आपके पसंद के प्रत्याशी का चयन जनता करती है. जो आपके क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन कर निराकरण करता है. श्री उरांव ने कहा कि आप ने ही मुझे विधायक बनाया है. आप मुझ पर जितना विश्वास करते हैं. मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं. इस बार भी आप सभी भाजपा का साथ दें. आपकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा. विधायक को माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, अनिल उरांव, संजय नायक, विपिन सिंह, अंजनी सिंह, संजय वर्मा, भोला दास गोस्वामी, आलोमनी बाड़ा, मुखिया मरियम तिर्की सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.