गुमला. गुमला विधायक कमलेश उरांव ने दूरभाष पर घटगांव पंचायत में वोट बहिष्कार के निर्णय के संबंध में कहा है कि घटगांव पंचायत के उप मुखिया फिलमोन टोप्पो ने ग्रामीणों पर दबाव बना कर वोट बहिष्कार करने की जानकारी मीडिया को दी थी. उप मुखिया ने ग्रामीणों को वोट डालने पर आर्थिक दंड 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की है.
साथ ही जो ग्रामीण गांव के किसी भी व्यक्ति के मतदान करने की जानकारी उप मुखिया को देगा, उसे पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा भी कर रखी है. श्री उरांव ने कहा कि सात अप्रैल को मेरा दौरा घटगांव पंचायत में हुआ था. दौरा के क्रम में उपरोक्त जानकारी ग्रामीणों ने मुझे दी. मेरी बात सुन कर वे सभी भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के पक्ष मतदान करने को तैयार भी हो गये है. श्री उरांव ने कहा कि उप मुखिया जनप्रतिनिधि है. उनका यह कार्य देशद्रोह से कम नहीं है.