31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 मतदान केंद्रों का लाइव प्रसारण किया जायेगा

कोडरमा बाजार : कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से स्थानीय खनन संस्थान से मतदान कर्मियों, पीठासीन पदाधिकारियों को विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता आयोजित कर उपायुक्त के रवि कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव पदाधिकारियों को […]

कोडरमा बाजार : कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से स्थानीय खनन संस्थान से मतदान कर्मियों, पीठासीन पदाधिकारियों को विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता आयोजित कर उपायुक्त के रवि कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि चुनाव पदाधिकारियों को मतदान के लिए रवाना किये जाने के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए खनन संस्थान में 10 टेबुल बनाये गये हैं. चुनाव पदाधिकारियों को वही से पता चलेगा कि उन्हें किस मतदान केंद्र में डय़ूटी लगायी गयी है. श्री कुमार ने बताया कि कर्मियों को बूथों तक रवाना करने को लेकर 250 वाहनों का उपयोग किया जायेगा. पोलिंग पदाधिकारी, संबंधित वाहनों से मतदान केंद्र तक जायेंगे.

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 30 मतदान केंद्रों का लाइव प्रसारण किया जायेगा. जिसे नेट के माध्यम से देखा जा सकता है. इसके अलावा विभिन्न मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, स्टील फोटोग्राफी भी करवाया जायेगा साथ ही एक एक बुथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा बल पर्याप्त मात्र में है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया जा सकता है.

इसके लिए समीपवर्ती जिले से सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न क्षेत्रों में वाहन के चेकिंग के दौरान 45 लाख रुपये मिले. मगर उक्त राशि में दस लाख को छोड़ कर अन्य 35 लाख रुपये लोगों के अपने थे और निजी कार्यो के लिए ले जाया जा रहा था. यह बात छान बीन के दौरान पता चलने पर छोड़ दिया गया. जबकि चंदवारा में वाहन चेकिंग के दौरान दस लाख रुपये बरामद किये गये. इस मामले को लेकर आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 69 वारंटियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है, जिसके लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. प्रेस वार्ता में डीआरडीए डायरेक्टर विनय कुमार सिंकू, राहुल भारती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें