बरहेट : झाविमो के प्रखंड चुनावी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को हुई. इसमें प्रखंड क्षेत्र में चुनाव को लेकर पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को बूथ से जोड़ने पर विचार किया गया.
इसको लेकर प्रखंड को पांच भागों में बांटा गया. वहीं 11 अप्रैल को वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मदिवस पर स्टीफन सोरेन के नेतृत्व में रोड शॉ कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम का शुरुआत क्रांति स्थल से होगा. जिसमें महेशपुर विधायक मिस्त्री सोरेन, राजमहल लोकसभा उम्मीदवार अनिल मुमरू शामिल रहेंगे. साथ ही 16 अप्रैल को बाबूलाल मरांडी के बरहेट आगमन की तैयारी पर चर्चा हुई. मौके पर होपना टुडू, तबरेज आलम, बबन सिंह, मो शरीफ अंसारी, अमानुल्ला अंसारी, दिलीप ढोली, संतोषनी मरांडी, सुनील सोरेन मौजूद थे.