महिलाओं ने देनों को निर्दोष बताते हुए उसे रिहा करने व मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार सत्यम व सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह से ग्रामीणों की वार्ता हुई.
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी से पूर्व ग्रामीणों ने उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ अगर मारपीट की व राशि छीनी है, तो लिखित आवेदन दें. उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों का कहना है कि चूंकि मवेशी का एक पैर टूट गया था.ऐसे में उसे मारा गया.