रांची : केंद्रीय कमेटी के नक्सली सुधाकरण के सहयोगी और उसके भाई के पास से बरामद 25 लाख रुपये व आधा किलो सोना को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अब यह सरकार की संपत्ति हो गयी़ पुलिस ने यह कार्रवाई गृह सचिव एसकेजी रहाटे के निर्देश पर की है. ज्ञात हो कि पुलिस ने […]
रांची : केंद्रीय कमेटी के नक्सली सुधाकरण के सहयोगी और उसके भाई के पास से बरामद 25 लाख रुपये व आधा किलो सोना को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अब यह सरकार की संपत्ति हो गयी़ पुलिस ने यह कार्रवाई गृह सचिव एसकेजी रहाटे के निर्देश पर की है.
ज्ञात हो कि पुलिस ने पटेल चाैक के पास से उक्त रुपये व सोना को 30 अगस्त को सुधाकरण के व्यावसायिक सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी और भाई बी नारायणा के पास से बरामद किया था. जांच में पाया गया कि उक्त रुपये सुधाकरण के हैं. पुलिस मुख्यालय ने एक सितंबर को रुपये और बरामद सोना को जब्त करने के लिए गृह सचिव के पास अनुशंसा भेजी थी. अनुशंसा में इस बात का उल्लेख किया गया था कि भविष्य में उक्त राशि व सोना का उपयोग भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा आतंकी गतिविधियों में किया जा सकता है. पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा के बाद सरकार ने रुपये और सोना जब्त करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यूएपी एक्ट के अंतर्गत किसी नक्सली के खिलाफ दर्ज मामले में उसकी संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुधाकरण और उसके सहयोगियों के घर की तलाशी करने तेलंगाना गयी रांची पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों में छापेमारी. तलाशी की प्रक्रिया रविवार को पूरी कर ली गयी है.
पुलिस को तलाशी के दौरान कई अहम जानकारी मिली है. तेलंगाना गयी रांची पुलिस की टीम सोमवार को रांची लौट सकती है. टीम के रांची लौटने के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी सुधाकरण और उसके सहयोगियों के बारे और खुलासा कर सकते हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से तलाशी के दौरान रुपये या अन्य सामान बरामद होने की जानकारी नहीं दी है.
सुधाकरण व उसके सहयोगी की संपत्ति जांच के लिए ईडी और आइटी की मदद ले सकती है पुलिस
नक्सली सुधाकरण और उसके सहयोगियों की संपत्ति की जांच करने के लिए रांची पुलिस ईडी और आयकर विभाग का सहयोग ले सकती है. इस बारे में पुलिस अधिकारी विचार कर रहे हैं. जल्द ही संपत्ति की जांच के लिए दोनों एजेंसी के पास पुलिस अधिकारी अनुशंसा कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि सुधाकरण के 25 लाख रुपये के साथ पुलिस की टीम ने सुधाकरण के व्यावसायिक सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी और सुधाकरण के भाई बी नारायणा को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से आधा किलो सोना भी बरामद हुआ था. सुधाकरण ने पांच लाख रुपये अपने भाई को पारिवारिक खर्च के लिए और 20 लाख रुपये व्यावसायिक सहयोगी को दिया था. सत्यनारायण रेड्डी ने पुलिस को बताया कि वह सुधाकरण और उसकी पत्नी मेधावी द्वारा लेवी के रूप में वसूले गये रुपये को विभिन्न व्यवसाय में निवेश करता है. उसने तेलंगाना में विभिन्न स्थानों में रुपये निवेश करने की जानकारी भी पुलिस को दी. सूत्रों के अनुसार, बरामद रुपये व सुधाकरण और उसके सहयोगियों द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच के लिए दोनों एजेंसी एक्सपर्ट है. इसलिए संपत्ति की जांच में दोनों एजेंसी से आवश्यक सहयोग लेने पर विचार किया जा रहा है.