रांची: आइएमए मुख्यालय के आह्वान पर डिस्ट्रिक आइएमए की शाखाओं ने वोट करने वालों को राज्य के सभी निजी अस्पतालों की ओपीडी शुल्क में 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. आइएमए के सचिव डॉ वीपी कश्यप, अध्यक्ष डॉ आरएस दास एवं सह सचिव व प्रवक्ता डॉ भारती कश्यप ने कहा कि स्वस्थ एवं सुदृढ़ चुनाव के लिए आइएमए ने यह निर्णय लिया है. यह सुविधा 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक राज्य के सभी अस्पतालों में मिलेगी.
उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर चिकित्सकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अच्छे जन प्रतिनिधि के चुनाव के लिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपनी उंगली में लगी स्याही को दिखाना होगा. अस्पतालों में इस संबंध में सूचना रिसेप्शन एवं परिसर में लगाने का आग्रह किया गया है. स्टेट आइएमए के राज्य सचिव डॉ शेखर चौधरी काजल, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ आरसी झा, झांसा के सचिव डॉ विमलेश, डॉ मिथिलेश एवं डॉ रितेश ने इस निर्णय का स्वागत किया है.
कश्यप अस्पताल ने लगाया पोस्टर
कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा वोट करने एवं ओपीडी शुल्क में 25 प्रतिशत छूट पाने संबंधी जानकारी अस्पताल में पोस्टर के माध्यम से दी जा रही है. सोमवार को इस संबंध में सूचना चस्पा की गयी है. अस्पताल की सीइओ डॉ भारती कश्यप ने बताया कि वोट करने वाले लोगों को ओपीडी शुल्क में छूट दी जायेगी. जिस जिला में चुनाव पहले या बाद में हो रहा है, वहां चुनाव की तिथि से सात दिन तक यह सेवा दी जायेगी.