साइमन ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, कहा
हिरणपुर (पाकुड़) : राजमहल संसदीय सीट से विजय हांसदा को टिकट दिये जाने के बाद नाराज चल रहे मंत्री साइमन मरांडी ने सोमवार को प्रखंड के संतलुक्स अस्पताल के निकट झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी का राजनीतिक चक्रव्युह समझ में नहीं आ रहा है. मैं झामुमो में हूं, पर पार्टी का प्रत्याशी पसंद नहीं है.
इसलिए हम प्रचार नहीं कर रहे हैं. झामुमो के प्रति सहानुभूति है, पर राजमहल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी के प्रति नहीं. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी की ऐसी ही हरकत रही तो राजमहल व दुमका संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी नहीं जीत पायेगा. बैठक को पूर्व विधायक सुशीला हांसदा ने भी संबोधित किया. सुशीला ने कहा : झामुमो को पहचान दिलाने वाले लोगों को पार्टी तरजीह नहीं दे रही. उल्लेखनीय है कि राजमहल संसदीय क्षेत्र से मंत्री श्री मरांडी अपने पुत्र दिनेश विलियम मरांडी को प्रत्याशी नहीं बनाये जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं.
चार प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
बैठक में झामुमो के पूर्व विधायक सुशीला हांसदा सहित लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व गोपीकांदर के लगभग दो हजार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ राजमहल संसदीय क्षेत्र में आगामी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर उनकी भूमिका पर चर्चा की गयी. बैठक में अधिकांश कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा दूसरे दल से आये व्यक्ति को राजमहल सीट से प्रत्याशी बनाये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया.