चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव प्रखंड के कराइकेला स्थित कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में पार्टी के पोस्टर पर शीर्ष नेताओं के खिलाफ अज्ञात लोगों ने अपशब्द लिख दिये. इससे कांग्रेसियों में आक्रोश है. इस बाबत चुनावी कार्यालय प्रभारी श्याम गागराई ने कहा कि कांग्रेस की लोकप्रियता को देखता हुए विरोधियों ने यह हरकत की है. इस संदर्भ में कराइकेला थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पोस्टर व तसवीरों को हटा लिया गया है. इस घटना पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखदेव हेंब्रम ने कहा कि यह हरकत भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है.
सिंहभूम से जनता भाजपा को खदेड़ रही है. इससे भाजपा समर्थक गलत हरकत पर उतर आये हैं. चुनाव में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है. चुनाव आयोग से मेरी अपील है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. हमने चुनाव आयोग पर विश्वास रखते हुए कांग्रेसियों से धैर्य रखने की अपील की है. इस मामले में कराइकेला थाना प्रभारी दिग्गा तिग्गा ने बताया कि मामले की शिकायत की गयी है, इसमें जांच की जा रही है.