मामला भेलवाघाटी थाना क्षेत्र का
भेलवाघाटी : भेलवाघाटी थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना आ पहुंचे. सोमवार को ग्रामीणों के थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और कहा कि पूछताछ के लिए युवक को लाया गया है. इसके बाद ग्रामीण वापस चले गये.
बताया जाता है कि रविवार को भेलवाघाटी थाना पुलिस द्वारा बिहार व झारखंड के सीमावर्ती इलाके के बोगी, गरंग, डोमाडीह, रमनीटांड़, कारीपहरी आदि गांव में एलआरपी चलायी गयी थी. एलआरपी के क्रम में ही पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने बाइक समेत एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. बाद में पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति चकाई थाना क्षेत्र के बोगी निवासी कारू पंडित का पुत्र श्यामसुंदर पंडित है.
इसी मामले को लेकर सोमवार को कारू पंडित, रुपेश पंडित, एतवारी पंडित, राजकुमार पंडित, रामेश्वर पंडित, परमेश्वर पंडित, शांति देवी, प्रमिला देवी, कलवतिया देवी आदि थाना पहुंचे और हिरासत में लिये गये श्यामसुंदर को छोड़ने की मांग की. बाद में थाना के एसआई नागेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाया तो ग्रामीण वापस लौट गये. इधर, जानकारों का कहना है कि जिस वक्त पुलिस व सीआरपीएफ ने उक्त युवक को हिरासत में लिया उस दौरान युवक के बाइक पर एक और व्यक्ति था जो पुलिस को देख कर फरार हो गया. सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.