कोडरमा बाजार/जयनगर : झाविमो की चुनावी सभा कोडरमा प्रखंड के कमेडीह व जयनगर प्रखंड के डुमरडीहा में हुई. कोडरमा में सभा को संबोधित करते हुए बोकारो के विधायक समरेश सिंह ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस ने कभी भी विस्थापन को मुद्दा नहीं बनाया. सिर्फ झाविमो ने विस्थापन को मुद्दा बनाया है.
उन्होंने कहा कि झाविमो प्रत्याशी प्रणव वर्मा को जितायें. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष खालिद खलील, प्रदेश सचिव रमेश राही, केंद्रीय सदस्य प्रो जानकी यादव, अनवारूल हक आदि ने भी संबोधित किया. जयनगर से पहले कोडरमा के कमेडीह में समरेश सिंह ने कहा कि प्रणव वर्मा स्व. रीतलाल वर्मा के पुत्र हैं, जो कोडरमा के सांसद के अलावा वनांचल के आंदोलनकारी भी रहे हैं. श्री वर्मा एक आंदोलनकारी के पुत्र हैं और बेदाग छवि के कारण बाबूलाल ने इन्हें अपनी विरासत सौंपी है.