मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा के प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने कहा कि पलामू लोकसभा में भाजपा के पक्ष में जनता चुनाव लड़ रही है.
जनसंपर्क के दौरान जनता में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. क्षेत्र में सिर्फ भाजपा का बोलबोला है. युवाओं ने देश में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए ठान लिया है. जनता में काफी उफान है. सुदूरवर्ती इलाकों में भी भाजपा के पक्ष में जनता गोलबंद हो चुकी है. श्री राम चैनपुर, सदर प्रखंडों के 50 से अधिक गांवों में जनसंपर्क चलाया.
उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा में जहां कार्यकर्ता नहीं पहुंचे रहे, वहां की जनता आगे है. देश में जो मोदी का लहर है, सभी वर्गों के दिलो दिमाग में सिर्फ भाजपा है. कांग्रेस के कुशासन, महंगाई व भ्रष्टाचार ने आमलोगों को कमजोर कर दिया है. भाजपा इन समस्याओं से जनता को निजात दिलायेगी. जनसंपर्क में दीपक तिवारी, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, उपेंद्र सिंह, रमेश कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.