रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने आज यहां लोकसभा चुनावों के लिए जारी भाजपा के घोषणा पत्र की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि इसमें देश को पारदर्शी सुशासन देकर दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल करने का संकल्प है.
झारखंड में विपक्ष के नेता अर्जु न मुंडा ने आज यहां जारी एक बयान में अपनी पार्टी के घोषणा पत्र की प्रशंसा की और कहा कि इसमें हर वर्ग और व्यक्ति के लिए विकास और खुशहाली की बात है.
मुंडा ने कहा कि संप्रग के शासन काल में पिछले दस वर्षों में देश घोटालों और कुशासन का शिकार हो गया जिससे हर ओर अव्यवस्था ही अव्यवस्था नजर आयी. महंगाई ने तो आम जनता की कमर ही तोड दी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में देश की हर समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास किया गया है और निश्चित तौर पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र में सरकार बनने पर देश आज के कुशासन के गड्ढे से बाहर निकल सकेगा.
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में समावेशी और टिकाउ विकास की बात की गयी है और इसमें आदिवासियों, पिछडों, उपेक्षितों, अल्पसंख्यकों और सभी वर्गों के गरीबों एवं युवा तथा महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं की बात की गयी है.