हत्यारे की शिनाख्त सुरेख कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे घटना के कुछ ही घंटे बाद धनसार के नयी दिल्ली मुहल्ले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक पिछले कई सालों से ऋतु के पीछे पड़ा था. छेड़खानी के आरोप में वह दो बार जेल की हवा भी जा चुका है. पुलिस ने घटना के पीछे एकतरफा प्रेम और जेल भेजे जाने को लेकर बदले की कार्रवाई के रूप में देख रही है. सुरेख पहले इसी मुहल्ले में रहता था. ऋतु क्लास 11 की छात्रा थी. सुरेख पहले उसे ट्यूशन पढ़ाता था. इन दिनों वह क्षेत्र में कंप्यूटर मरम्मत का काम कर रहा था.
Advertisement
एकतरफा प्रेम में घर में घुस सो रही नाबालिग की हत्या
धनबाद: बैंक मोड़ थानांतर्गत घुरनी जोरिया मटकुरिया में बुधवार तड़के तीन बजे के लगभग 15 साल की छात्रा ऋतु कुमारी (बदला हुआ नाम) की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. बहन को बचाने आये 12 साल के भाई पर भी भुजाली चलायी गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हत्यारे की शिनाख्त सुरेख कुमार […]
धनबाद: बैंक मोड़ थानांतर्गत घुरनी जोरिया मटकुरिया में बुधवार तड़के तीन बजे के लगभग 15 साल की छात्रा ऋतु कुमारी (बदला हुआ नाम) की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. बहन को बचाने आये 12 साल के भाई पर भी भुजाली चलायी गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हत्यारे की शिनाख्त सुरेख कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे घटना के कुछ ही घंटे बाद धनसार के नयी दिल्ली मुहल्ले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक पिछले कई सालों से ऋतु के पीछे पड़ा था. छेड़खानी के आरोप में वह दो बार जेल की हवा भी जा चुका है. पुलिस ने घटना के पीछे एकतरफा प्रेम और जेल भेजे जाने को लेकर बदले की कार्रवाई के रूप में देख रही है. सुरेख पहले इसी मुहल्ले में रहता था. ऋतु क्लास 11 की छात्रा थी. सुरेख पहले उसे ट्यूशन पढ़ाता था. इन दिनों वह क्षेत्र में कंप्यूटर मरम्मत का काम कर रहा था.
चार वर्ष से युवक पड़ा था पीछे, जेल भी जा चुका है : पीएमसीएच में ऋतु के पिता ने बताया कि युवक को वर्ष 2013 में बेटी को परेशान करने के कारण पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. तीन माह में ही वह जेल से बाहर आ गया. इसके बाद घर का चक्कर लगाना शुरू कर दिया. वर्ष 2016 में फिर युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी. परिवार वालों को परेशान करने लगा. इसके बाद फिर से युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. कई संज्ञेय अपराध की धारा उस पर लगायी गयी, लेकिन फिर तीन माह में ही छूट कर आ गया. पुलिस अगर कड़ाई करती, तो आज मेरी बेटी की हत्या नहीं होती.
दीवार फांद घर में घुसा था हत्यारा
हत्यारा युवक घर के पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसा. उसने ऋतु के माता-पिता के कमरे को बाहर से ताला लगा दिया और किचेन के रास्ते उस कमरे में घुसा, जहां ऋतु अपने भाई के साथ सो रही थी. उसने सो रही लड़की पर ताबड़तोड़ भुजाली से वार करना शुरू कर दिया. इसे देख भाई ने शोर मचाया तो उस पर भी भुजाली चला दी. हत्यारे के जाने के बाद ऋतु के भाई ने माता-पिता का कमरा खोला. पड़ोसियों की मदद से बुरी तरह घायल लड़की को पहले नर्सिंग होम और फिर पीएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement