रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के बिरसा मुंडा जेल चौक के समीप ऑटो से धक्का लगने से बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर पड़े. घटना मंगलवार की शाम करीब सात बजे की है. घटना के बाद तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर एक युवक के सिर पर ट्रक चढ़ा गया, जिस कारण घटना स्थल पर […]
रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के बिरसा मुंडा जेल चौक के समीप ऑटो से धक्का लगने से बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर पड़े. घटना मंगलवार की शाम करीब सात बजे की है. घटना के बाद तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर एक युवक के सिर पर ट्रक चढ़ा गया, जिस कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रेलर चहित चालक को पकड़ लिया. जबकि ऑटो चालक घटनास्थल पर ऑटो छोड़ कर भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद युवक के शव को रिम्स भेज दिया. दोनों घायल युवकों को भी इलाज के लिए रिम्स में भरती करवा दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक, ट्रेलर और ऑटो को जब्त कर लिया है. पुलिस ने ट्रेलर चालक जमशेदपुर निवासी उजेद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है.
अनगड़ा का रहने वाला था अजय उरांव : खेलगांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार के अनुसार मृत युवक की पहचान अजय उरांव के रूप में हुई है. वह जोन्हा थाना क्षेत्र के अनगड़ा का रहनेवाला था. वह कोकर में किराये के मकान में अपने दोस्तों के साथ रहता था. वह योगदा कॉलेज का छात्र है. उसके पिता पेशे से किसान हैं. घायल युवक का नाम विनोद कच्छप और शुभम लिंडा है.
दोनों अनगड़ा के ही रहनेवाले हैं. तीनों युवक अनगड़ा से खटंगा फुटबॉल खेलने आये थे. तीनों खेलने के बाद एक बाइक पर ही जा रहे थे. दो युवकों के पास हेलमेट था, लेकिन दोनों हाथ में हेलमेट रखे हुए थे. इधर, हिरासत में लिये गये ट्रेलर के चालक का कहना है कि हादसे में उसकी गलती नहीं है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेलर की रफ्तार तेज थी. अगर चालक ने समय रहते ट्रेलर रोक दिया होता, तो युवक की जान बच जाती.