रांची:दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से 10 से 26 अप्रैल के बीच रांची से पटना के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन नंबर 08624 रात 9.05 बजे रांची स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, गया के अलावार कोडरमा, जहानाबाद, तारेगना स्टेशन पर भी रुकेगी.
पटना से यह ट्रेन सुबह नौ बजे चलेगी और शाम साढ़े छह बजे रांची पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन 11 से 27 जून तक चलेगी. इसमें एसी टू टायर का एक, तीन टायर के दो, स्लीपर के छह व दो लगेज वैन लगेंगे. रांची से खुलनेवाले इस ट्रेन के लिए आठ अप्रैल से आरक्षण शुरू हो जायेगा.