31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में होगी कांटे की टक्कर

!!संजीत मंडल!!देवघर:दुमका लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यूपीए के अंदर भगदड़ है. स्टीफन मरांडी के झाविमो को समर्थन देने के बाद समीकरण बदल सकता है. झामुमो के शिबू सोरेन के लिए रास्ता आसान नहीं है. कांग्रेस स्टीफन को मनाने में कामयाब नहीं हो सकी, तो दूसरी ओर सहयोगी झामुमो का टेंशन बढ़ […]

!!संजीत मंडल!!
देवघर:दुमका लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यूपीए के अंदर भगदड़ है. स्टीफन मरांडी के झाविमो को समर्थन देने के बाद समीकरण बदल सकता है. झामुमो के शिबू सोरेन के लिए रास्ता आसान नहीं है. कांग्रेस स्टीफन को मनाने में कामयाब नहीं हो सकी, तो दूसरी ओर सहयोगी झामुमो का टेंशन बढ़ गया. झामुमो के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार दुमका लोकसभा क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. बाबूलाल से मिलने वाली चुनौती के कारण ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं भी दुमका को ही बेस कैंप बना कर यहीं से चुनाव का संचालन कर रहे हैं. यहीं से सरकार भी चला रहे हैं.

स्टीफन दे रहे झामुमो को चुनौती :
संताल परगना में झामुमो के विधायक मुश्किलों में घिरे हैं. विधायक सीता सोरेन और नलिन सोरेन सीबीआइ जांच में घिरे हैं. पार्टी को इन विधायकों का खुल कर साथ मिलना मुश्किल है. लगातार छह टर्म दुमका से विधायक रहे स्टीफन मरांडी झामुमो को चुनौती दे रहे हैं, तो उनका रास्ता रोकने के लिए झामुमो की ओर से कोई दिग्गज नहीं आ रहा है. वहीं झामुमो के मंत्री साइमन मरांडी भी अपनी पार्टी के खिलाफ मोरचा खोल चुके हैं.

कद्दावर नेता हेमलाल ने भी झामुमो छोड़ा :
झामुमो के ही एक और कद्दावर नेता हेमलाल मुमरू भी पार्टी छोड़ भाजपा से राजमहल सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका लोकसभा सीट के अधीन छह विधानसभा सीट की बात करें तो नाला में विधायक भाजपा से हैं. शेष सीट जामा, शिकारीपाडा, जामताड़ा, सारठ और दुमका सीट झामुमो के पास है. लेकिन चुनाव के वक्त गुरुजी को उनके दो विधायकों का साथ नहीं मिल रहा है. हालांकि झामुमो के लिए राहत कांग्रेस के साथ गंठबंधन है. सारठ में झामुमो के विधायक शशांक शेखर भोक्ता हैं और यहीं पर कांग्रेस नेता उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह उन्हें मदद कर रहे हैं. वहीं जामताड़ा से झामुमो विधायक विष्णु भैया तो उनकी जीत का समीकरण बैठाने में जुटे हैं. इसलिए कुल मिलाकर दुमका लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें