सिमरिया : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि झारखंड का विकास अटल, आडवाणी व बाबूलाल की लापरवाही के कारण नहीं हो सका इसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है़ कांग्रेस पार्टी में ही राजनीतिक स्थिरता लाने की क्षमता है़.
गरीबों के हित की बात कांग्रेस ही सोचती है़ देश के विकास के लिए राजनीतिक विचारधारा व युवा शक्ति को कांग्रेस ने बनाया है़ श्री रमेश रविवार को सिमरिया के खादी ग्राम बोर्ड मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थ़े वह धीरज साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थ़े उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा पर चलती है़, जबकि भाजपा एक व्यक्ति के आधार पर चल रही है़.
भाजपा ने पहली बार घोषणा पत्र जारी नहीं किया है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है़ इस बार का चुनाव गांधी के विचार व गोडसे की सांप्रदायिक विचार की बीच की लड़ाई है़ श्री रमेश ने कहा : मैंने झारखंड में मोटरसाइकिल व पैदल चल कर कई गांवों का दौरा किया है़ हम समाज को बनाते हैं, तोड़ते नहीं.
धीरज साहू टंडवा में एनटीपीसी को चालू कराने व बिजली, सिचाई व किसानों की समस्या को लेकर हमेशा मंत्रिमंडल में आवाज उठाते रहे हैं. मौके पर पार्टी प्रत्याशी धीरज साहू, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, कृषि मंत्री योगेंद्र साव, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, प्रदुमन साव, खेमलाल साव, बालेश्वर गुप्ता, परमानंद सिंह, कामाख्या सिंह समेत कई लोग शामिल थ़े.
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सिमरिया में कहा
-इस बार का चुनाव गांधी के विचार व गोडसे की सांप्रदायिक विचार की बीच की लड़ाई
गरीबों के हित की बात कांग्रेस ही सोचती है