रांची: युवतियों के खिलाफ हो रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण लाने और उनकी समस्या जाने के लिए गुरुवार को सिटी एसपी अमन कुमार उर्सुलाइन स्कूल पहुंचे. वहां उन्होंने छात्राअों से पूछा कि उन्हें घर से स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी तो नहीं होती. किसी प्रकार की छेड़खानी की घटना तो नहीं होती. इस पर पहले तो छात्राअों ने कोई शिकायत नहीं की.
जब छात्राओं को सिटी एसपी ने भरोसा दिलाया कि डरने की बात नहीं है. पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. इसके बाद छात्राओं ने सिटी एसपी को बताया कि उन्हें स्कूल से घर आने-जाने के दौरान प्लाजा चौक, लोहरा कोचा, लोयला चौक के समीप युवक घूरते हैं. कमेंट भी करते हैं. इस वजह से उन्हें परेशानी होती है. छात्राओं की शिकायत सुनने के बाद सिटी एसपी ने स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया है कि पुलिस अधिकारियों का नंबर स्कूल के विभिन्न स्थानों पर डिसप्ले करें, ताकि कोई भी छात्रा मामले की शिकायत फोन पर पुलिस से कर सके.
छात्राओं की समस्या सुनने के बाद सिटी एसपी से जैसे ही बाहर निकले, स्कूल के बाहर सड़क किनारे एक बाइक पर तीन युवक खड़े थे. जब सिटी एसपी ने उनसे वहां खड़ा होने के कारण पूछा, तब उन्होंने कहा कि वे वहां होटल में खाने के लिए पहुंचे हैं. वहां कोई होटल नहीं होने कारण सिटी एसपी को तीनों युवकों पर संदेह हुआ. इस पर सिटी एसपी ने युवक से बाइक का पेपर और लाइसेंस मांगा, लेकिन युवक के पास कागजात नहीं थे. एक युवक पैरवी के लिए किसी को फोन लगाने लगा. इसके बाद सिटी एसपी ने तीनों युवकों को पकड़ कर उनके बारे में जांच के लिए लोअर बाजार थाना को सौंपा दिया. सिटी एसपी के साथ अभियान में सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
सिटी डीएसपी ने बताया कि उर्सुलाइन स्कूल से वे लोग एक्सआइएसएस और संत जेवियर कॉलेज पहुंचे. संत जेवियर कॉलेज के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ युवतियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली गयी. वहां से पुलिस अधिकारी वीमेंस कॉलेज के पास पहुंचे. सिटी डीएसपी ने बताया कि रांची वीमेंस कॉलेज की कुछ छात्राओं ने कुछ स्थानों के बारे में जानकारी दी है, जहां पर मनचले फब्तियां कसते हैं और उन्हें घूरते हैं. सिटी डीएसपी के अनुसार जिन चौक-चौराहों के बारे में छात्राओं ने जानकारी दी है, उन स्थानों पर युवतियों के कॉलेज और स्कूल आने के दौरान पुलिस निगरानी रखेगी. वहां पर पीसीआर और शक्ति कमांडो की टीम को एक्टिवेट किया गया है. छात्राओं से अनुरोध किया गया कि वे घटना की शिकायत तत्काल पुलिस अधिकारियों से करें, ताकि मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके. सिटी एसपी ने कहा, पुलिस महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है.