रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जून के पहले हफ्ते से ली जायेगी. आरंभ में यह परीक्षा मई माह में लेने की योजना थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है.
परीक्षा रांची जिले के विभिन्न केंद्रों पर 10 से 12 दिनों तक चलेगी. आयोग ने जिला प्रशासन से परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में 277 पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 73 हजार 288 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
जिसमें सफल तीन हजार 898 विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग द्वारा जिन 277 पदों पर नियुक्ति की जानी है, उनमें प्रशासनिक सेवा के 91 पद, पुलिस सेवा के 41 पद, वित्त सेवा के 31 पद, श्रम सेवा के 20 पद, जेल सेवा के 09 पद, लेबर सुपरिटेंडेंट के 07 पद, प्रोबेशन ऑफिसर के 29 पद, उत्पाद निरीक्षक के 08 पद, झारखंड नियोजन सेवा के 26 पद और झारखंड सामाजिक सुरक्षा के 15 पद शामिल हैं.