Advertisement
…जब देर रात चास जेल में अधिकारी व थानेदारों की टुकड़ी ने बैरकों में एक साथ की छापेमारी
छापामारी करने पहुंचे थे एसपी-डीसी 25 मिनट खड़े रहे जेल गेट के बाहर चास : उपायुक्त राय महिमापत रे व एसपी वाईएस रमेश के नेतृत्व में टुकड़ी बना कर गुरुवार को देर रात चास जेल में छापेमारी की, लेकिन धिकारियों की टीम जब चास जेल गेट पहुंची, तो जेल का मुख्य गेट 25 मिनट के […]
छापामारी करने पहुंचे थे एसपी-डीसी 25 मिनट खड़े रहे जेल गेट के बाहर
चास : उपायुक्त राय महिमापत रे व एसपी वाईएस रमेश के नेतृत्व में टुकड़ी बना कर गुरुवार को देर रात चास जेल में छापेमारी की, लेकिन धिकारियों की टीम जब चास जेल गेट पहुंची, तो जेल का मुख्य गेट 25 मिनट के बाद खोला गया. टीम का नेतृत्व कर रहे बोकारो डीसी व एसपी को 25 मिनट तक जेल के बाहर गेट खोल जाने का इंतजार करने रहे. इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने कई बार फोन पर गेट खोलने का आदेश दिया. इसके बाद भी जेल प्रशासन ने काफी देर के बाद जेल का गेट खोला.
पेन ड्राइव और चिलम मिला : छापेमारी के दौरान एक चिलम, पेन ड्राइव जैसा एक वस्तु, ब्लेड, नेल कटर बरामद हुये हैं. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की कई टीम बनाकर विभिन्न बैरकों की एक साथ जांच की गयी.
साथ ही अस्पताल कक्ष का गंभीरता से जांच की गयी. गौरतलब हो कि बीते तीन माह में चास जेल में जिला प्रशासन की ओर से तीसरी बार छापेमारी अभियान चलाया गया है. इसके पूर्व दो छापेमारी के दौरान भी जिला प्रशासन को सिर्फ चिलम, पेन ड्राइव ही बरामद हुये थे. पहले बरामद पेन ड्राइव की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.
कई बार फोन पर आदेश देने के बाद खुला जेल का गेट
जेल प्रशासन पर होगी कार्रवाई
जांच टीम में शामिल चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने कहा कि जेल प्रशासक 25 मिनट के बाद जेल का मुख्य गेट खोला. यह गंभीर मामला है. इसको लेकर जेल प्रशासक के खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई के लिये पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि जेल निरीक्षण एक नियमित जांच कार्य है, इस प्रकार के आदेश राज्य सरकार की ओर से ही जारी की गयी है. छापेमारी के दौरान एसडीपीओ चास समेत कई अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement