-प्रभात खबर टोली-
रमकंडा/ चिनिया/ धुरकी (गढवा): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को गढवा के रमकंडा, चिनिया व धुरकी में राजद प्रत्याशी मनोज भुइयां के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और झाविमो पर निशाना साधते हुए कहा : राजनीति का व्यवसाय करनेवाले बहुरूपिये लोग देश की कुरसी हथियाने में लगे हैं. ये जाति व धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ऐसे लोग वोट खरीद कर बेचने का काम करते हैं. उन्होंने कहा : वोट मांगने का अधिकार सिर्फ यूपीए को है.
धूल झोंक रहा झाविमो (उन्होंने कहा) झाविमो भाजपा की फ्रेंचाइजी पार्टी है. वह लोगों के बीच धूल झोंकने का प्रशिक्षण लेकर आयी है. झारखंड में जो विकास 13 वर्षो में नहीं हुआ, उसे चंद समय में करने का प्रयास किया जा रहा है. हमारी सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, गरीबों को बीपीएल कार्ड देकर उन्हें मदद की है. उन्होंने कहा : भाजपा के लोग केंद्र सरकार को मां-बेटे का और राज्य सरकार को बाप-बेटे का पार्टी बोलते हैं. ऐसे रिश्तों को भाजपा के मोदी जैसे नेता क्या समङोंगे, जिनके आगे-पीछे कोई है ही नहीं.
देश में यूपीए की लहर
उन्होंने कहा : देश में यूपीए की लहर है. केंद्र में यूपीए की ही सरकार बनेगी. क्षेत्र में विभिन्न तरह की हवा बह रही है. एक तरफ सांप्रदायिक पार्टी है, तो दूसरी ओर बिना पेंदे का लोटा बन कर कुछ अन्य पार्टियां. भाजपा प्रत्याशी बीडी राम पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : उन्होंने डीजीपी रहते सैकडों लोगों को फरजी केस में फंसाया. इस बार जीतेंगे, तो जनता का खून चूसेंगे.