चतराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में सबसे अधिक खनिज संपदा झारखंड में है, फिर भी यहां के लोग सबसे ज्यादा गरीब हैं. राज्य सरकार घोषणा पत्रों का पालन नहीं करती. इस कारण झारखंड में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं मौजूद हैं. अखिलेश शुक्रवार को चतरा के बाबा घाट मैदान में पार्टी प्रत्याशी केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
सपा ने यूपी में कई काम किये : उन्होंने कहा : उत्तर प्रदेश में घोषणा पत्र का अक्षरश: पालन किया जाता है. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाता है. समाजवादी पार्टी ने एक साल में 15 लाख बेरोजगार युवकों को लैपटॉप व कंप्यूटर दिये हैं. किसानों को मुफ्त पानी, बीज समेत अन्य उपकरण मुहैया कराये गये हैं. जबकि देश के किसी भी राज्य में अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.
पीएम के कई दावेदार यूपी से लड. रहे चुनाव
अखिलेश यादव ने कहा : प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड. रहे हैं. कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही देश में महंगाई बढी है. ऐसे नेता भारत के विकास की बात कहते हैं. भाजपा चुनाव प्रचार पर अधिक राशि खर्च कर रही है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड का भी विकास होगा. सभा के दौरान जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव, रामलाल उरांव अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए.