22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: टेंडर डाल कर वापस लौट रहे थे घर, राजभवन के पास हमला, ठेकेदार के अपहरण का प्रयास राइफल के कुंदे से किया जख्मी

रांची : नागाबाबा खटाल (जाकिर हुसैन पार्क) के समीप से ठेकेदार अंबिका प्रसाद के अपहरण का प्रयास किया गया़ वह कचहरी चौक के समीप सिटी कंट्रोल रूम बिल्डिंग में टेंडर डाल कर कार से वापस अपने घर रातू जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी़ अपहरण व मारपीट का आरोप लगाते […]

रांची : नागाबाबा खटाल (जाकिर हुसैन पार्क) के समीप से ठेकेदार अंबिका प्रसाद के अपहरण का प्रयास किया गया़ वह कचहरी चौक के समीप सिटी कंट्रोल रूम बिल्डिंग में टेंडर डाल कर कार से वापस अपने घर रातू जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी़ अपहरण व मारपीट का आरोप लगाते हुए ठेकेदार अंबिका प्रसाद ने नारायण साहू व उनके पुत्र किशोर साहू और अमित साहू, चालक व अंगरक्षक के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी काले शीशे लगे फार्चूनर कार पर सवार थे. उन्होंने चलती कार से अंबिका प्रसाद पर राइफल के कुंदे से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. जख्मी होने के बाद अंबिका प्रसाद ने अपनी कार रोक दी. कार के रुकते ही आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी़ सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही मारपीट करनेवाले अंबिका प्रसाद की कार की चाबी लेकर भाग गये़.

बाद में कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली़ इधर, घटना के बाद कंपोजिट सिटी कंट्रोल रूम में जहां टेंडर डाला जा रहा था, वहां काफी संख्या में हथियार बंद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया गया. वहां टेंडर डालने वाले व्यक्ति के अलावा अन्य लोगों को परिसर से बाहर कर दिया गया था़ इस वजह से वहां कुछ व्यक्तियों ने हंगामा किया.

क्या है मामला
अंबिका प्रसाद ने बताया कि खूंटी के एक रोड का टेंडर डालने के लिए वह 11 बजे सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे थे़ वह कुमार कंस्ट्रक्शन (संचालक मनोज कुमार) के लिए टेंडर डाल कर निकल गये थे़ वह कार से अपने घर रातू, चट्टी जा रहे थे़ उसी दौरान फार्चूनर कार पर सवार नारायण साहू, उनके दो पुत्र किशोर साहू और अमित साहू एवं उनके अंगरक्षकों ने पीछा किया़ जाकिर हुसैन पार्क के पास अंबिका प्रसाद की कार रोक कर उनके साथ राइफल के कुंदे से मारपीट की गयी. आरोपियाें ने उन्हें जबर्दस्ती अपने वाहन में बैठाने का प्रयास किया. मौके पर ट्रैफिक पुलिस के पहुंच जाने से अंबिका प्रसाद की जान बच गयी़ घायल अंबिका प्रसाद का इलाज पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया़ इधर, पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें