पुलिस दिव्या से पूछताछ कर रही है़ उसके बताये जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार को दिव्या होरो बच्चे के साथ फोटो खिंचाने के नाम पर उसे लेकर भाग गयी थी़ मां सुषमा एक्का के बयान पर बरियातू थाना में दिव्या होरो के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ जानकारी के मुताबिक आरोपी दिव्या होरो , बच्चे की मां सुषमा एक्का की चचेरी बहन सविता कुमारी की सहेली है़.
सविता को ही दिव्या ने फोन कर अस्पताल में पोस्टर लगाने के लिए बच्चे के साथ अपनी फोटो खिंचाने की बात कही थी़ सविता अपनी चचेरी बहन सुषमा व चाची से बात की थी़ बच्चे के घरवालों की अनुमति के बाद वे लोग जच्चा-बच्चा को लेकर रिम्स पहुंचे थे़ रिम्स के डायरेक्टर आवास के पास दिव्या बच्चे की मां सुषमा एक्का व मौसी सविता को झांसा देकर बच्चा को लेकर फरार हो गयी थी़ दिव्या होरो रिम्स में नर्सिंग की टेर्निंग लेने की बात अपनी सहेली सविता को बतायी थी़