21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स परिसर से बच्चा चोरी का मामला: पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी आरोपी के मोबाइल नंबर मिले

रांची : रिम्स के डायरेक्टर अावास के समीप से 13 दिन के सतीश की चोरी करने के मामले में बरियातू पुलिस ने सोमवार को रिम्स ओपीडी और रिम्स डायरेक्टर आवास का सीसीटीवी खंगाला़ आरोपी दिव्या होरो की सहेली व बच्चे की चचेरी मौसी सबीता कुमारी को सीसीटीवी में आरोपी की पहचान करायी़ पुलिस को आराेपी […]

रांची : रिम्स के डायरेक्टर अावास के समीप से 13 दिन के सतीश की चोरी करने के मामले में बरियातू पुलिस ने सोमवार को रिम्स ओपीडी और रिम्स डायरेक्टर आवास का सीसीटीवी खंगाला़ आरोपी दिव्या होरो की सहेली व बच्चे की चचेरी मौसी सबीता कुमारी को सीसीटीवी में आरोपी की पहचान करायी़ पुलिस को आराेपी दिव्या होरो का एक एयरटेल व एक जियो का नंबर मिला है़ उस नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी का लोकेशेन ले रही है़ आरोपी मूल रूप से अपने को गुमला के एगनातू की निवासी बतायी थी़.
उसके आधार पर बरियातू पुलिस की टीम गुमला जायेगी़ गौरतलब है कि शनिवार को दिव्या होरो ने 13 दिन के बच्चे सतीश का पोस्टर अस्पताल में लगाने का झांसा उसकी मां सुषमा को दिया था़ उसी दिन फोटो खिंचाने के नाम पर बच्चे को लेकर फरार हो गयी थी़ सुषमा एक्का के बयान पर बरियातू थाना में बच्चे के अपरहण की प्राथमिकी रविवार को दर्ज करायी की गयी थी़ सोमवार को बच्चे की मां, पिता व मौसी सहित पूरा परिवार रिम्स डायरेक्टर आवास के पास पहुंचा था. पुलिस ने सविता से भी काफी देर तक पूछताछ की.
मां को फोटो खिंचाने के लिए स्टूडियो ले गयी थी आरोपी : आरोपी दिव्या होरो बच्चे की मां का फोटो खिंचवाने के लिए स्टूडियो ले गयी थी़ उस दौरान बच्चे को मौसी सविता के पास छोड़ दिया गया था. फोटो खिंचाने के बाद बच्चे की मां को स्टूडियो में बैठा कर बच्चे को लाने की बात कह कर आरोपी दिव्या बच्चे की मौसी सविता के पास पहुंची. उसे भी झांसा दिया कि बच्चे को लेकर उसकी मां के पास जा रहे हैं और वह बच्चे को लेकर फरार हो गयी. इधर, आरोपी दिव्या होरो की सहेली और बच्चे की चचेरी मौसी सविता कुमारी ने बताया कि एक साल पहले दिव्या से उसकी दोस्ती हुई थी़ वह अपने को टाटीसिलवे में रहने वाली बतायी थी़ आरोपी ने उसे रिम्स में डेढ़ साल से नर्सिंग की ट्रेनिंग लेने की बात बतायी थी़ सविता के अनुसार आरोपी मूल रूप से गुमला के एगनातु की निवासी है़ अचानक शुक्रवार को दिव्या ने फोन किया कि तुम्हारी दीदी को लड़का हुआ है़ वह काफी सुंदर है़ उसके साथ मेरा फोटो रिम्स में लगेगा, तो मुझे पैसा भी मिलेगा और अच्छा नंबर भी. सविता ने अपनी बहन सुषमा एक्का से बात की, तो वह मान गयी. इसके बाद सविता भी रिम्स पहुंची थी.
बच्चे का पोस्टर लगने की बात से रोमांचित थी सुषमा
बच्चे की मां सुषमा को लगा कि उसके बच्चे का पोस्टर अस्पताल में लगेगा, तो लोग उसके बच्चे की तारीफ करेंगे़ उसी रोमांच में वह बहन की बात मान कर आरोपी युवती को फोटो लेने की इजाजत दे दी थी. सुषमा एक्का का पति सोमरा उरांव रांची के अरगोड़ा के चेतन टोली में रह कर मजदूरी करता है़ वे लोग मूल रूप से बेड़ो के बारीडीह के निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें