रांची: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की ओर से पांच अप्रैल को मोरहाबादी मैदान में रैली का आयोजन किया गया है. इसमें तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी, पार्टी के नेता व जाने माने फिल्म कलाकार मिथुन चक्रवर्ती हिस्सा लेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता रैली की तैयारियों में जुट गये हैं.
इधर कोलकाता के डीएसपी सुब्रतो चटर्जी, निरीक्षक पार्थ पाल, सीनियर इंस्पेक्टर सैवाल पाल चौधरी, एएसआइ प्रभाष जाना ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत तिर्की, संजय चक्रवर्ती, शशांक तिर्की समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
इधर पार्टी के प्रत्याशी बंधु तिर्की ने इचागढ़ में पदयात्र कर लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेक्यूलर लोगों का जीतना जरूरी है. अब तक जितनी भी सरकारें बनी हैं, उसने देश को लूटने का काम किया है. देर शाम को श्री तिर्की ने रांची के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इधर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी जनसंपर्क अभियान चला कर पार्टी के प्रत्याशी बंधु तिर्की को वोट देने की अपील की. सिल्ली, खिजरी, कांके सहित कई इलाकों में कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
मोरहाबादी मैदान में हैलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली
तृणमूल कांग्रेस की चुनावी सभा पांच अप्रैल को मोरहाबादी मैदान में होगी. इसमें तृणमूल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी व सिने स्टार मिथुन चक्रवर्ती भी हिस्सा ले रहे हैं. इसको लेकर पार्टी ने जिला प्रशासन को मोरहाबादी मैदान में हैलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी लेकिन, जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इस संबंध में पार्टी नेताओं को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दे दी गयी है. लिखे पत्र में कहा गया है कि चूंकि, मोरहाबादी वीआइपी इलाका है. जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए यह संभव नहीं है.