चांडिल : राष्ट्रीय दलों ने झारखंड राज्य को हमेशा ठगने का काम किया है. आजादी के बाद से ही दलों ने वादा और आश्वासन पर वोट लिया है, जिसे आज तक पूरा नहीं किया है. उक्त बातें राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह रांची संसदीय क्षेत्र से आजसू पार्टी के उम्मीदवार सुदेश महतो ने कही.
सुदेश महतो गुरुवार को चांडिल प्रखंड के चावलीबासा (बडामटांड) फुटबॉल मैदान में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित एक चुनावी जन सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में अति पिछड़ा प्रदेश की सूची में झारखंड का स्थान पांचवां है. राज्य के कोयले से देश को रोशनी मिल रही है मगर राज्य अंधेरे में है.
सीमांध्र के लिए देश की सत्ता और विपक्षी दल एक हो सकते है तो झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए क्यों नहीं. झारखंड के विकास के लिए अब राष्ट्रीय दलों से जवाब मांगने का समय आ गया है. वर्ष 2014 का चुनाव देश और राज्य के विकास का मार्ग तय करने वाला है. बदलाव के इस मौके पर युवाओं की भागीदारी अहम होगी.
अब घर का बेटा इस लायक हो गया है कि वह अपना घर संभाल सकेगा. ईचागढ़ की जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों को जवाब देने के लिए 17 अप्रैल की तिथि तय हो गया है. उन्होंने लोगों से आजसू पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया है.
इस अवसर पर जुगसलाई के विधायक राम चंद्र सहिस, जिप सदस्य अशोक साव, खगेन महतो, सत्यनारायण महतो, अनिता पारित, रविंद्र नाथ गोराई, स्वपन सिंहदेव, विष्णु पांडेय, दुबराज महतो, आरती सिंह मुंडा समेत ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से आये हजारों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.