दुमका : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव की एक 12 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना सप्ताह भर पहले की है. पीड़िता छठी कक्षा की छात्रा है.
पिछले गुरुवार को वह स्कूल से लौटने के बाद बैलों को पानी पिलाने के लिए बहियार की तरफ गयी थी. इस दौरान शाम के वक्त उसे अकेला लौटता देख कारूडीह के ही चिरियां टोले के वीरेंद्र हांसदा ने उसे पकड़ लिया तथा मुंहबंद कर खेत की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी उसे अचेत अवस्था में घर के पास फेंक कर फरार हो गया. पिता के लौटने के बाद मामला थाने में पहुंचा.
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि भादवि की दफा 376 के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल कराया जायेगा.