दुमका : झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन दुमका संसदीय क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
सुनील सोरेन के नामांकन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, विधायक रघुवर दास, विधायक सरयू राय, पूर्व अभयकांत प्रसाद, जयप्रकाश नारायण सिंह, निशिकांत दुबे, हेमलाल मुमरू, राष्ट्रीय सचिव डॉ लुइस मरांडी, विधायक सत्यानंद झा, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, लोकसभा प्रभारी बीडी शर्मा शामिल होंगे. नामांक न के पहले एक सभा आयोजित होगी. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.