हुसैनाबाद (झारखंड): राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज दावा किया कि चारा घोटाला मामले में उन्हें दोषी साबित किया जाना बडे लोगों की साजिश थी.भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने कल ही राहुल गांधी पर घोटाले में दोषी नेताओं के साथ गठजोड करने पर कटाक्ष किया था.
लालू ने पलामू लोकसभा चुनाव क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चारा घोटाला बडे लोगों की मेरे खिलाफ एक साजिश है क्योंकि मेरी पार्टी सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के मकसद से गरीबों के लिए काम कर रही है.’’ इस मामले में जमानत पर चल रहे लालू ने कहा, ‘‘लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं बेदाग होकर निकलूंगा.’’ भाजपा के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मोदी को लेकर भाजपा का भ्रम जल्द ही टूट जायेगा. दुनिया जानती है कि मैंने उसके नेता लालकृष्ण आडवाणी को समस्तीपुर में कैसे रोक दिया था जब वह सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के लिए रथयात्रा पर निकले थे.’’