संगठन की सचिव शालिनी संवेदना ने बताया कि वर्ष 2012 में 12 साल की नाबालिग के साथ 52 साल के अधेड़ गंगासागर ने दुष्कर्म किया था़ वह लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा़ बाद में नाबालिग ने मां से पेट में दर्द होने की शिकायत करने लगी. जब उसकी मां ने चिकित्सक से परामर्श लिया, तो पाया कि बच्ची गर्भवती है.
Advertisement
दुष्कर्म के अभियुक्त को मिली दस साल की सजा
रांची. वर्ष 2012 में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के अभियुक्त गंगासागर (52 वर्ष) को दोषी पाते हुए अदालन ने सजा सुनायी है. आरोपी को दस साल की सजा व जुर्माना भी लगाया गया है़. इधर, लोक स्वर संगठन इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में अभियुक्त को फांसी की सजा की मांग […]
रांची. वर्ष 2012 में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के अभियुक्त गंगासागर (52 वर्ष) को दोषी पाते हुए अदालन ने सजा सुनायी है. आरोपी को दस साल की सजा व जुर्माना भी लगाया गया है़. इधर, लोक स्वर संगठन इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में अभियुक्त को फांसी की सजा की मांग करते हुए अपील दायर करेगा.
संगठन की सचिव शालिनी संवेदना ने बताया कि वर्ष 2012 में 12 साल की नाबालिग के साथ 52 साल के अधेड़ गंगासागर ने दुष्कर्म किया था़ वह लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा़ बाद में नाबालिग ने मां से पेट में दर्द होने की शिकायत करने लगी. जब उसकी मां ने चिकित्सक से परामर्श लिया, तो पाया कि बच्ची गर्भवती है.
रेजा का काम करती है मां
नाबालिग की मां रेजा कर काम करती है. नाबालिग के पिता नहीं हैं. पिता का देहांत हो चुका है़ संगठन की पहल पर आरोपी गंगासागर को जेल हो गया. नाबालिग का एक बेटा भी है़ नाबालिग को संगठन के द्वारा पढ़ाया जा रहा है़. वहीं, उसके बच्चे को मुंबई के एक परिवार ने गोद ले लिया है. शालिनी ने बताया कि ऐसे कई मामले को लेकर अक्सर संस्था को धमकियां मिलती रही है़. उन्होंने बताया कि संस्था महिलाओं से संबंधित मुद्दों को लेकर वर्षों से काम कर रही है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement