रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की प्रारंभिक परीक्षा अब 27 अप्रैल 2014 को होगी. पूर्व में यह परीक्षा 13 अप्रैल 2014 को होनेवाली थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग ने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है.
परीक्षा के लिए कुल 28 केंद्र बनाये गये हैं. कुल 116 पदों के लिए लगभग 15 हजार उम्मीदवार हैं. उम्मीदवार को एडमिट कार्ड, निर्देश व उपस्थिति पत्रक आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. जिन उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है, वे चार अप्रैल तक आयोग कार्यालय से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
आयोग के सचिव के अनुसार कई उम्मीदवारों द्वारा वांछित जानकारी नहीं देने के कारण उनका आवेदन रद्द किया गया था. आयोग ने रद्द किये जाने के विरुद्ध उम्मीदवारों से विस्तृत जानकारी देने के लिए 10 मार्च 2014 तक का समय दिया था. कई उम्मीदवार आवेदन रद्द किये जाने की स्थिति में अपील में गये. इसमें 141 अपील आवेदनों पर आयोग ने विचार करते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी. वैसे उम्मीदवार भी आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड आदि डाउनलोड कर सकते हैं.