रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप उपलब्ध कराने के लिए सभी बीएलओ को तीन अप्रैल को वोटर स्लिप व रजिस्टर दिये जायेंगे. सभी बीएलओ को विधानसभावार वोटर स्लिप दिया जायेगा.
इसका वितरण सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा. एसडीओ अमित कुमार ने कहा है कि वोटर स्लिप व रजिस्टर नहीं लेनेवाले बीएलओ व पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
वोटर स्लिप का वितरण अनुमंडल कार्यालय निर्वाचन शाखा (कमरा नंबर-212) में किया जायेगा. सारे मतदाताओं को चार अप्रैल से वोटर स्लिप देने का काम शुरू हो जायेगा. वोटर स्लिप सात अप्रैल तक वितरित किये जायेंगे. इन चारों विधानसभा क्षेत्र में वोटर स्लिप का वितरण करने के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी है.
परची के जरिये डाल सकेंगे वोट
जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है, लेकिन वोटर कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसी स्थिति में वे वोटर स्लिप के जरिये भी मतदान कर सकते हैं. वितरण के दौरान कोई मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित या फिर मृत हो गया हो, वैसे में वोटर स्लिप पर एएसडी (एब्सेंट शिफ्टेड डेड) का स्टांप लगा दिया जायेगा.
बीडीओ से प्राप्त कर सकते हैं सामग्री : ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर वोटर स्लिप व रजिस्टर प्राप्त कर सकते हैं.