करात ने कहा िक पूर्व में भी अग्नि प्रभावित क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एक्शन प्लान लागू करने की बात की गयी थी. उसमें पहले तो आग को बढ़ने से रोकने, अति खतरनाक क्षेत्र से लोगों को बेहतर पुनर्वास कराने व सुरक्षित क्षेत्र को विकास करने की बात तय की थी. माकपा नेत्री ने कहा कि झरिया का मुद्दा वर्ष 2007, 2008 व 2009 में मैंने संसद में उठाया था. मोदी सरकार गठन होते ही उन्होंने कोयला मंत्री से मिल कर झरिया के मुद्दे को उनके समक्ष रखा था. लेकिन अब झरिया एक्शन प्लान की लीपापोती की जा रही है.
Advertisement
कोयलांचल: आरएसपी कॉलेज पहुंचीं वृंदा करात, बोलीं खदानों को निजी हाथों में देने के लिए हो रही कॉलेज की शिफ्टिंग
झरिया/बस्ताकोला/लोदना. कोयलांचल में तीन दिवसीय दौरे पर आयी माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात शनिवार को आरएसपी कॉलेज पहुंची और शिक्षक व विद्यार्थियों से मिलीं और हालात की जानकारी ली. पूर्व सांसद ने कहा : सरकार झरिया शहर के नीचे के कोयले को निकालने के लिए निजी कंपनियों के हित में काम कर रही है. […]
झरिया/बस्ताकोला/लोदना. कोयलांचल में तीन दिवसीय दौरे पर आयी माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात शनिवार को आरएसपी कॉलेज पहुंची और शिक्षक व विद्यार्थियों से मिलीं और हालात की जानकारी ली. पूर्व सांसद ने कहा : सरकार झरिया शहर के नीचे के कोयले को निकालने के लिए निजी कंपनियों के हित में काम कर रही है. कोल सेक्टर को निजी हाथों में देने के लिए आरएसपी जैसे संस्थान को शिफ्ट किया जा रहा है. अगर न्याय की बात की जाये तो बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ 302 का मामला दर्ज होना चाहिए.
करात ने कहा िक पूर्व में भी अग्नि प्रभावित क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एक्शन प्लान लागू करने की बात की गयी थी. उसमें पहले तो आग को बढ़ने से रोकने, अति खतरनाक क्षेत्र से लोगों को बेहतर पुनर्वास कराने व सुरक्षित क्षेत्र को विकास करने की बात तय की थी. माकपा नेत्री ने कहा कि झरिया का मुद्दा वर्ष 2007, 2008 व 2009 में मैंने संसद में उठाया था. मोदी सरकार गठन होते ही उन्होंने कोयला मंत्री से मिल कर झरिया के मुद्दे को उनके समक्ष रखा था. लेकिन अब झरिया एक्शन प्लान की लीपापोती की जा रही है.
विद्यार्थियों के साथ बनायी रणनीति: आरएसपी कॉलेज शिफ्टिंग का विरोध व भूमिगत आग पर सिंफर की रिपोर्ट की कॉपी सार्वजनिक करने की मांग पर अनशन करने वाले विद्यार्थियों के साथ पूर्व सांसद वृंदा करात ने रणनीति बनायी. विद्यार्थियों ने बताया कि सिंफर की रिपोर्ट में कहीं भी कॉलेज परिसर में भूमिगत आग होने का जिक्र नहीं है. विद्यार्थियों ने वृंदा करात को एक ज्ञापन भी सौंपा.
जमींदोज हुए बबलू खान के परिजनों से मिली वृंदा करात: 23 मई को इंदिरा चौक फुलारीबाद स्थित जमींदोज हुए बबलू खान व उनके पुत्र रहीम खान के परिजन से पूर्व सांसद वृंदा करात मिलीं. परिजनों ने बेलगड़िया में रह रहे विस्थापितों के साथ हो रही परेशानी के बारे में लोगों ने पूर्व सांसद वृंदा करात को जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement