23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढिबरा पर टिकी है जिंदगी

ब्लॉक मैदान में नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया विकाश कोडरमा : तपती धूप में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों से ब्लॉक मैदान भरा था. ठीक 11.55 बजे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भाषण देने के लिए मंच पर खड़ा हुए.मोदी ने नजर उठा कर देखी, तो छत पर भी […]

ब्लॉक मैदान में नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया

विकाश

कोडरमा : तपती धूप में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों से ब्लॉक मैदान भरा था. ठीक 11.55 बजे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भाषण देने के लिए मंच पर खड़ा हुए.मोदी ने नजर उठा कर देखी, तो छत पर भी लोग बैठे थे. भाषण के शुरुआत में अभिवादन से पहले ही मोदी ने कहा बिना बताये ही आपकी तकलीफ समझ में आ जाती है. इसके बाद उन्होंने कहा जोहार झारखंड. मोदी ने कहा, रेडियो का जमाना था. गीत-संगीत की फरमाइश से पूरे हिंदुस्तान में झुमरीतिलैया को जाना जाता है. इसने अभ्रक व्यवसाय में लोहा मनवाया. कहा : जिस भूमि में चमक थी, आज वो फीकी पड़ गयी है.

अभ्रक पर सुबह-सबेरे जब सूरज की किरणों पड़ती थीं, तो लगता था कि एक नया सूरज उदय हुआ है, पर सरकार की गलत नीतियों ने इस सूरज की किरणों को डुबो दिया. ढिबरा के भरोसे जिंदगी काटने वाले लोगों को बाजार खोजना पड़ रहा है. ढिबरा मजदूरों से हफ्ता इकट्ठा करने वाले मौज में हैं. उनका खजाना भर रहा है. एसी कमरों में बैठ कर जब देश का नक्शा बनता है, तो जमीन की बात नहीं होती. यही कारण है कि झुमरीतिलैया की यह स्थिति हुई है.

उन्होंने कहा कि कोडरमा के 12 किसानों को गुजरात बुलाया. उनकी खोज पर गुजरात में काम होगा. आज किसानों को नहीं पता कि कृषि विभाग भी होता है या कृषि विश्वविद्यालय भी होते हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले वही पुरानी जिंदगी में रखना चाहते हैं, दादा-दादी वाली जिंदगी से भाजपा ही निकाल सकती है.

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संपदाओं से भरी धरती शासकों के कारण बरबाद हो गयी. लोग रोजगार के लिए 1000 किमी दूर गुजरात या मुंबई जायें, क्या आप पसंद करेंगे. लोग पलायन कर झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं. भाजपा आयेगी, तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें