19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गवाह मिले, नहीं की अपहरण की पुष्टि

रांची : धनबाद के भूली निवासी युवक शिव सरोज कुमार के अपहरण और आत्महत्या मामले की जांच सीआइडी कर रहा है. सीआइडी के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को होटल, चुटिया और कोतवाली थाना जाकर मामले की जांच की. सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह ने खुद भी चुटिया थाना जाकर मामले से संबंधित विभिन्न […]

रांची : धनबाद के भूली निवासी युवक शिव सरोज कुमार के अपहरण और आत्महत्या मामले की जांच सीआइडी कर रहा है. सीआइडी के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को होटल, चुटिया और कोतवाली थाना जाकर मामले की जांच की. सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह ने खुद भी चुटिया थाना जाकर मामले से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की.
युवक स्टेशन रोड में जिस होटल में ठहरा था, वहां के कर्मियों का बयान भी सीआइडी के अधिकारियों ने लिया है. सीआइडी के एक अधिकारी के अनुसार गुरुवार को युवक के पिता सुरेश कुमार का बयान लिया गया था. उन्होंने अपने बयान में सिटी डीएसपी और चुटिया थाना के तत्कालीन थानेदार अजय कुमार वर्मा पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था. इसके बाद वह रांची से अपने पुत्र का शव लेकर धनबाद के लिए निकल गये थे. इसलिए शुक्रवार को दोबारा उनका बयान नहीं लिया जा सका.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिव सरोज कुमार के अपहरण और जानलेवा हमला को लेकर एक अगस्त को चुटिया थाने में दर्ज केस के अनुसंधान के दौरान तीन स्वतंत्र गवाह भी मिले हैं. तीनों में से एक ने शिव को होटल के बाहर से जाते हुए देखा है. उसने युवक को नशा सुंघा कर अपहरण किये जाने की जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा एक व्यक्ति ने बीच रास्ते में उसे देखा था, जबकि तीसरे गवाह ने मृतक को अकेला बड़ा तालाब के पास देखा था. गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने यह अनुमान लगाया है कि युवक खुद ही बड़ा तालाब के पास पहुंचा था.
उसे किसी कार में सवार लोगों ने नशा सुंघा कर अपहरण नहीं किया था. अधिकारियों के अनुसार आत्महत्या से पहले शिव सरोज कुमार ने अधिकारियों के पास मेल भेज कर जो आरोप लगाया है, उससे संबंधित बयान चुटिया थाना में पूछताछ के दौरान ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों से लिया जायेगा. मेल में आत्महत्या के पीछे लिखी गयी वजहों और पुलिस के बयान में समानता होने पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
पुलिस की प्रताड़ना की वजह से नहीं की आत्महत्या : एसोसिएशन
धनबाद के भूली निवासी शिव सरोज कुमार ने पुलिस की प्रताड़ना की वजह से आत्महत्या नहीं की है. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अक्षय कुमार राम और प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने दी. एसोसिएशन के अधिकारियों के अनुसार आत्महत्या से संबंधित मामले की जांच एसोसिएशन के स्तर से की गयी है. पिता के सामने गलत साबित होने पर युवक ने भावुक होकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला पुलिस द्वारा उजागर किया गया था.
इसलिए उसने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने से संबंधित बात अधिकारियों के पास मेल की. पुलिस ने उसकी झूठी कहानी से परदा उठाया था. सभी तथ्यों के आधार पर जांच कर एसोसिएशन की ओर से एक रिपोर्ट डीजीपी और गृह सचिव को दी गयी है. एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि बिना जांच-पड़ताल के सोशल मीडिया पर बयानबाजी के आधार पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न की जाये. ऐसी कार्रवाई से पुलिस के मनोबल पर असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें