रांची के अलावा मुंबई, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी चोरी करने की बात स्वीकार की
रांची : पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के 12 चोरों को गैस कटर मशीन और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में रातू के बड़काटोली निवासी राजू पांडेय के अलाव राजमहल के जब्बार शेख, कबीर शेख, इनामुल शेख, नसीम शेख, गौतम रविदास, सुकुमार मंडल, समसुल शेख, संजय रमानी उर्फ निताई रमानी, शमीम शेख, अजरुद्दीन शेख उर्फ अज्जू और सुकुरुद्दीन उर्फ कल्लू का नाम शामिल है.
पुलिस ने उनके पास से चोरी करने से संबंधित उपकरण, जेवरात और अन्य सामान बरामद किये हैं. गिरफ्तार लोगों ने मुंबई, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
इसके अलावा आरोपी झारखंड के कुछ अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जिसके संबंध में संबंधित जिले के एसपी से जानकारी एकत्र की जा रही है. गिरोह के सरगना अजरुद्दीन और सुकुरुद्दीन है. यह जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने दी.
ग्रामीण एसपी के अनुसार राजधानी और आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ माह में ग्रिल काट कर और दीवार में सेंधमारी कर बैंक और ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना घटित हो रही थी. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम देनेवाले साहेबगंज जिला के चोरों का एक गिरोह रातू के बड़का टोली निवासी राजू पांडेय के घर ठहरे हुए हैं. उनकी योजना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की है. इस सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद हथियार और सामान
दो देसी पिस्टल, चार गोली, दो पीस चांदी की सिकड़ी, दो चांदी का ब्रासलेट, एक सेट ऑप बॉक्स, चार पीस ऑक्सीजन सिलिंडर रेगुलेटर लगा हुआ, गैस कटर, पाइप, स्क्रू ड्राइवर, सब्बल, लोहा का फाइल, सड़सी, चार ड्रिल मशीन, रिंच और लोहा का क्लिप नट बोल्ट लगा हुआ.