चियांकी हवाई अड्डा मैदान में भाजपा की चुनावी सभा
मेदिनीनगर : चियांकी हवाई अड्डा मैदान में आयोजित भाजपा की चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम सह प्रतिपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश आज कई समस्याओं से जूझ रहा है. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से जनता परेशान है. इससे निजात दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व जरूरी है.
झारखंड में यूपीए ने विकास को रोक दिया है. किसान, मजदूर पलायन कर रहे है. पलामू सुखाड़-अकाल से प्रभावित है. लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. श्री मुंडा चियांकी हवाई अड्डा परिसर मैदान में चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर है. देश में जनता ने संकल्प कर लिया है. भाजपा के पक्ष में लोग मतदान करने के लिए मन बना चुके है. श्री मुंडा ने कहा कि देश की हालात बदलें, इसके लिए आमलोगों को एक लक्ष्य होना चाहिए कि मोदी को पीएम बनाना है. उन्होंने पलामू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी वीडी राम के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वीडी राम पलामू के आवाज बनेंगे.
वाजपेयी काल में सुशासन था : श्यामनारायण
मेदिनीनगर. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्यामनारायण दुबे ने कहा कि देश में भाजपा के पक्ष में तूफान उठ चुका है. इसे कोई रोक नहीं सकता है. विरोधी दल धर्मनिरपेक्षता व सांप्रदायिकता के नाम पर वोट लेना चाहते हैं. इस बार के चुनाव में जनता भ्रमित होने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में देश में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही है.
देश को शक्तिशाली होने का एक पहचान दिलाया था. अब वह समय फिर आ गया है कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. देश विकासशील, समृद्धशाली व औद्योगिकरण के क्षेत्र में आगे होगा. उन्होंने कहा कि यूपीए के कुशासन से देश की जनता को भाजपा मुक्त करायेंगी. सुशासन लायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेंगी, तो पलामू का निश्चित रूप से विकास होगा. श्री दुबे ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी वीडी राम योग्य, शिक्षित व शालीन व्यक्तिहै. जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट करने का निर्णय ले चुका है.