साहिबगंज : लोकसभा चुनाव 2014 के लिए राजमहल संसदीय सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने बुधवार को दो सेटों में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ए मुथू कुमार के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. इस मौके पर झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, गोड्डा विधायक संजय यादव, पाकुड़ विधायक अकील अख्तर भी मौजूद थे.
वहीं राजमहल से आजसू प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने 2:50 बजे दो सेटों में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ए मुथू कुमार के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. उनके साथ आजसू के केंद्रीय सचिव चतुरानंद पांडे, सदर एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी शशिभूषण, चुनाव कर्मचारी चंद्रभूषण झा, प्रकाश दास व संजय कुमार भी थे.