दो घंटे बाद पहुंचा अग्निशमन वाहन, लाखों की संपत्ति जली
नाला : प्रखंड क्षेत्र के पांचमोहली गांव के एक घर में आज दोपहर अचानक आग लग गयी जिसकी चपेट में आने से अन्य और 12 घर जल कर राख हो गये. आगजनी में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. भीषण आगजनी में हालांकि जान-माल को तो कोई नुकसान नहीं हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
घटना के दो घंटे बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था. ग्रामीण नुनुलाल मुमरू, जोहर लाल मुमरू, साकेत मुमरू, हेमंत मुमरू, सोमनाथ मुमरू, नारायण मरांडी, सोमलाल मरांडी, मोतीलाल मरांडी, माकू मुमरू, रंगलाल मुमरू, जियामुनी मुमरू समेत कुल 13 परिवारों के घर जल गये. घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि तेज लपटे व तेज हवा के कारण लोग अपने घरों में रखे समान को सुरक्षित नहीं निकाल पाये. लोग जान बचा कर भागने में कामयाब रहे.
वहीं घर में रखा सारा अनाज, कपड़ा, बरतन सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया. अगलगी के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. घटना की खबर पाकर नाला प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवारों से मिले. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया. बीडीओ ने तत्काल पीड़ित परिवारों को चावल एवं कंबल प्रदान किया.
साथ ही सरकारी प्रावधान के मुताबिक इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. अवसर पर राजस्व कर्मचारी इकबाल अंसारी, पंसस विदयानंद हेंब्रम, मुखिया महेश्वर हांसदा आदि के अलावे कई राजनीतिक दलों के नेता व समाजसेवी भी पीड़ित परिवारों से मिले.