31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में धराये युवक की पिटाई, तनाव

बेरमो. बोकारो थर्मल थानांतर्गत कथारा स्थित हिना मार्केट में संचालित प्रज्ञा केंद्र से मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. आक्रोशित लोगों ने झिरकी निवासी युवक शाकीर अंसारी की जम कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को भीड़ से बचाया और इलाज के लिए बोकारो […]

बेरमो. बोकारो थर्मल थानांतर्गत कथारा स्थित हिना मार्केट में संचालित प्रज्ञा केंद्र से मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. आक्रोशित लोगों ने झिरकी निवासी युवक शाकीर अंसारी की जम कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को भीड़ से बचाया और इलाज के लिए बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल पहुंचाया.

घटना के बाद कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रबुद्ध लोगों की सक्रियता से स्थिति बिगड़ने से बच गयी. घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. मौके पर एहतियातन बेरमो एसडीएम प्रेमरंजन, बोकारो मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, ट्रैफिक डीएसपी सुनील रजवार, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, बेरमो एसडीपीओ पीपी कच्छप बोकारो थर्मल थाना में कैंप किये हुए हैं. दूसरी ओर युवक की पिटाई की बात सुन कर झिरकी एवं कथारा से काफी संख्या में समुदाय विशेष के लोगों का जमावड़ा कथारा स्थित हिना मार्केट एवं बोकारो थर्मल अस्पताल में होने लगा. अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देख कर स्थानीय पुलिस के साथ डीवीसी सीआइएसएफ के जवानों ने भी मोरचा संभाल लिया. बाद में कुछ लोगों ने अस्पताल में तथा बाहर घायल की स्थिति को लेकर हंगामा किया.
परिजनों के बयान पर मामला दर्ज : इधर, बेरमो एसडीपीओ पीपी कच्छप ने कहा कि घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया है़ उसके परिजनों के बयान पर थाना कांड संख्या 68/2017, भादवि की धारा 341, 147, 149, 323, 504, 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ लड़की पक्ष के लोगों को लड़की लेकर थाना बुलाया गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे.
शांति मार्च निकाला : प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस के साथ मिल दोपहर करीब 12.30 बजे शांति मार्च निकाल कर बंद दुकानें खुलवायीं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : बोकारो थर्मल थाना में बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र के मामला के बाद कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी़ घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें