21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू को कर्ज में मिला काला धन

रांची: रुद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 50 लाख रुपये का काला धन आजसू पार्टी को कर्ज दिया है. पार्टी ने भी कंपनी से कर्ज लेने की बात स्वीकार की है. रुद्रा कंस्ट्रक्शन के बिल्डर प्रदीप प्रसाद ने भविष्य में राजनीतिक लाभ के लिए पार्टी को सूद मुक्त कर्ज देने की बात स्वीकार की है. आयकर विभाग […]

रांची: रुद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 50 लाख रुपये का काला धन आजसू पार्टी को कर्ज दिया है. पार्टी ने भी कंपनी से कर्ज लेने की बात स्वीकार की है. रुद्रा कंस्ट्रक्शन के बिल्डर प्रदीप प्रसाद ने भविष्य में राजनीतिक लाभ के लिए पार्टी को सूद मुक्त कर्ज देने की बात स्वीकार की है. आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने चुनाव आयोग के संयुक्त निदेशक बीबी गर्ग (चुनाव खर्च) को भेजी गयी अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है.

हजारीबाग डीसी की सूचना पर हुई जांच : रिपोर्ट में कहा गया है कि हजारीबाग के उपायुक्त सुनील कुमार से सूचना मिली थी कि आजसू पार्टी के खाते में किसी व्यक्ति ने 25 लाख रुपये ट्रांसफर किया है.

इसकी जांच में पाया गया कि रुद्रा कंस्ट्रक्शन के प्रदीप प्रसाद ने अपने बैंक खाते (32552789510 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) से 15 मार्च को 25 लाख रुपये आजसू पार्टी के खाते में ट्रांसफर किया है. इसके अलावा प्रदीप प्रसाद के पार्टनर संदीप कुमार ने भी अपने खाते से 19 मार्च को 25 लाख रुपये आजसू पार्टी के खाते में ट्रांसफर किया है. पार्टी के खाते में पैसा जमा करने का साक्ष्य जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गयी.

बिल्डर ने माना अघोषित संपत्ति : आयकर विभाग के अपर निदेशक अनुसंधान संदीप राज के निर्देशन में उप निदेशक मयंक मिश्र ने इस सिलसिले में बिल्डर प्रदीप प्रसाद से पूछताछ की. बिल्डर ने पहले कोलकाता की शुभ सप्लायर लिमिटेड से जमीन बेच कर 50 लाख रुपये जुटाने और उस रकम को आजसू पार्टी को बतौर कर्ज देने की बात कही. एकरारनामे की प्रतिलिपि भी पेश की. हालांकि गहन पूछताछ के बाद प्रदीप प्रसाद ने स्वीकार कर लिया कि जो रकम आजसू पार्टी को बतौर कर्ज दी गयी है, वह जमीन बेच कर नहीं जुटायी गयी है. यह उसकी अघोषित संपत्ति (काला धन) है.

बिल्डर ने 16 लाख टैक्स चुकाने की बात स्वीकारी
आजसू पार्टी को बगैर जमानत के सूद मुक्त कर्ज देने से जुड़े सवालों पर बिल्डर प्रदीप प्रसाद ने पूछताछ में कहा कि वह आजसू पार्टी का सदस्य है. उसने खुद को हजारीबाग में पार्टी का विधानसभा प्रभारी बताया. साथ ही भविष्य में राजनीतिक लाभ के लिए उसने पार्टी को बगैर जमानत के सूद मुक्त कर्ज देने की बात स्वीकार की. बिल्डर ने 50 लाख रुपये की इस राशि पर 16 लाख रुपये टैक्स चुकाने की बात भी स्वीकार कर ली.

पार्टी ने कर्ज लेने की बात स्वीकारी
बिल्डर प्रदीप प्रसाद से पूछताछ के बाद आयकर विभाग ने आजसू पार्टी से भी रुद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी से मिली राशि की जानकारी मांगी. आजसू पार्टी ने बिल्डर से 50 लाख रुपये कर्ज लेने की बात स्वीकार की. आयकर विभाग ने जांच में पाया कि आजसू पार्टी को एक साल में कुल एक करोड़ रुपये मिले हैं. इसमें से 50 लाख रुद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दिये हैं. पार्टी ने बिल्डर से पैसा मिलने के बाद हेलीकॉप्टर किराया मद में 90 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें