अपराधी पहले ट्रांसफारमर को काट कर वायर निकालना चाहा, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद दीपक कंस्ट्रक्शन के मजदूर तपन कुमार महतो से डेढ़ हजार, बिहारी बेदिया से 1500, टिंकू कुमार से 8000, अजय कुमार ठाकुर से 3000, विद्युत विभाग के स्टाफ नरेश उरांव से 2500 व सूरज से 80 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने मजदूरों का हाथ बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद वहां रखे दो कंप्यूटर सेट, लालकेश्वर महतो की ट्रैक्टर का बैटरी, रिंच सेट, टॉर्च व मजदूरों के आठ मोबाइल ले गये. अपराधी लगभग डेढ़ घंटे तक सब स्टेशन में रहे. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा सब स्टेशन पहुंचे. उन्होंने सहायक विद्युत अभियंता लालजीत प्रसाद, कनीय अभियंता कमलेश कुमार पिंगले व मजदूरों से घटना के संबंध में जानकारी ली. बाद में जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी सब स्टेशन पहुंची.