21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में चला रहे थे कार, युवती को मारी टक्कर, एक महिला का टूटा पैर

रांची: नागा बाबा खटाल के समीप सोमवार दोपहर तीन बजे एक कार (जेएच-01सीबी-1090) ने सब्जी खरीदनेवाली सोनी टोप्पो, काली देवी व सब्जी बेचनेवाली सीमा देवी को धक्का मार दिया़ धक्का लगने के बाद युवती सोनी टोप्पो ने उत्पात मचाया़ उसने कार में जम कर ताेड़फोड़ की़ वहां काफी देर तक जाम लगा रहा़. बाद में […]

रांची: नागा बाबा खटाल के समीप सोमवार दोपहर तीन बजे एक कार (जेएच-01सीबी-1090) ने सब्जी खरीदनेवाली सोनी टोप्पो, काली देवी व सब्जी बेचनेवाली सीमा देवी को धक्का मार दिया़ धक्का लगने के बाद युवती सोनी टोप्पो ने उत्पात मचाया़ उसने कार में जम कर ताेड़फोड़ की़ वहां काफी देर तक जाम लगा रहा़.

बाद में कोतवाली पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर चालक व कार में बैठे दूसरे व्यक्ति को हिरासत में लिया़ उसके बाद मामला शांत हुआ और भीड़ समाप्त हुई. कार चालक व कार में बैठे व्यक्ति नशे में थे़ कार में भी शराब रखी हुई थी. लोगों ने बताया कि कार किसी कारण से बंद हो गयी थी.


इस दौरान वहां एक ऑटोे चालक आया. उसने कार में सवार दोनों व्यक्ति को धक्का देने को कहा और खुद कार चलाने लगा. धक्का देते ही कार स्टार्ट होकर अनियंत्रित हो गयी. बाद में कार को किसी तरह रोका जा सका, लेकिन कार चला रहा ऑटो चालक कार से निकल कर भाग गया. इस घटना में सब्जी खरीदने वाली साेनी टोप्पो जख्मी हो गयी, जबकि काली देवी (60 वर्ष) का पैर टूट गया़ सब्जी बेचने वाली सीमा देवी को भी गंभीर चोट लगी. इस संबंध में सोनी टोप्पो ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया है़ हालांकि कार मालिक व सभी घायलों के बीच सुलह की बात चल रही थी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें