बाद में कोतवाली पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर चालक व कार में बैठे दूसरे व्यक्ति को हिरासत में लिया़ उसके बाद मामला शांत हुआ और भीड़ समाप्त हुई. कार चालक व कार में बैठे व्यक्ति नशे में थे़ कार में भी शराब रखी हुई थी. लोगों ने बताया कि कार किसी कारण से बंद हो गयी थी.
इस दौरान वहां एक ऑटोे चालक आया. उसने कार में सवार दोनों व्यक्ति को धक्का देने को कहा और खुद कार चलाने लगा. धक्का देते ही कार स्टार्ट होकर अनियंत्रित हो गयी. बाद में कार को किसी तरह रोका जा सका, लेकिन कार चला रहा ऑटो चालक कार से निकल कर भाग गया. इस घटना में सब्जी खरीदने वाली साेनी टोप्पो जख्मी हो गयी, जबकि काली देवी (60 वर्ष) का पैर टूट गया़ सब्जी बेचने वाली सीमा देवी को भी गंभीर चोट लगी. इस संबंध में सोनी टोप्पो ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया है़ हालांकि कार मालिक व सभी घायलों के बीच सुलह की बात चल रही थी़.