मृतक के पिता परन पासी ने बताया कि रात करीब 11 बजे गांव के ही कुछ लोग मेरे बेटे को घर से बुला कर ले गये. घर से थोड़ी दूर (करीब 50 मीटर) ले जाने के बाद उन लोगों ने प्रदीप को पांच-छह गोली मार दी. गोली की आवाज सुन जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो हत्यारे भाग गये. खून से लथपथ प्रदीप की मौत हो चुकी थी.
परिजनों के अनुसार, अपराधियों की संख्या चार के आसपास थी. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद प्रशिक्षु एसपी कुलदीप रंजन, डीएसपी कृष्ण,थाना प्रभारी अकील अहमद घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने कहा कि पूर्व में हुए विवाद के कारण प्रदीप की हत्या की गयी है. उन्होंने पुलिस को कुछ वैसे लोगों का नाम बताया, जिन पर उन्हें शक है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.